Best cute and love shayari in Hindi 2021
Best cute and love shayari in Hindi
What ia love..?
प्यार या प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है!,प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। .
Best cute and love shayari in Hindi👇
चलो न फिर से एक नयी शुरुआत करते हैं, गलती किसी की भी थी चलो साथ मिलकर उसे ठीक करते हैं..!
कभी-कभी तो इसलिए भी रूठना पड़ता है,
कि तुम मनाते बड़ा प्यार से हो.. !
तू मिले या ना मिले ये मेरे नसीब की बात हैं, है
पर सुकून बहुत मिलता है तुम्हें अपना सोचकर..!
आंखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं..!
उसके बच्चे मेरे साथ बड़े शौक से खेलेंगे,
उसकी मां का पसंदीदा खिलौना जो रहा हूं..!
Best cute and love shayari in Hindi 2021
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment